Honda CB300R बाइक हुई लॉन्च, कीमत 2.41 लाख से शुरू

ख़बरें अभी तक। होंडा टू व्हीलर्स ने भारत में नियो स्पोर्टस कैफे  CB300R को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस रेट्रो मॉडर्न स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 2.41 लाख रुपये से शुरु की गई है। कैफे रेसर स्टाइलिंग से लैस इस बाइक में 286cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल मोटर मौजूद है 30 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में 376 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 300 mm रियर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। आपको बता दें कि  इस बाइक की  बुकिंग जनवरी महीने से शुरू हो चुकी है। बता दें कि ग्राहक सिर्फ 5000 रुपये में इस बाइक की बुकिंग करा सकता है।

Honda CB300R का भारतीय बाजार में Bajaj Dominar 400, BMW G310R, Royal Enfield Interceptor 650 और KTM Duke 390 जैसी बाइक्स से मुकाबला है। बता दें कि भारत में 300सीसी बाइक सेगमेंट काफी तेज बढ़ रहा है। इसमें सेगमेंट में BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स हैं जिन्हें बाद में TVS Apache RR 310 ने फॉलो किया है। इस सेगमेंट में परफॉर्मेंस और प्राइस के संतुलन को साधने में KTM 390 Duke और RC 390 जबर्दस्त परफॉर्म कर रही हैं। होंडा की इस बाइक से भारत में लॉन्च होने के बाद कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा।