हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी, सिरसा जिले में बनेगी 4 नई सड़के

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने 767.70 लाख रुपये की अनुमानित लागत से जिला सिरसा में चार नई सडक़ों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी है।
सिरसा में जंडवाला से नूहियांवाली तक की 5.30 किलोमीटर लंबी सडक़ तक के लिए 343.45 लाख रुपये, सिंहपुरा से मिर्जेवाला पंजाब की सीमा तक 2.80 किलोमीटर लंबी सडक़ तक के लिए 196.03 लाख रुपये, सिंहपुरा से बेहमन कौर सिंह पंजाब की सीमा तक 0.80 किलोमीटर लंबी सडक़ तक के लिए 58.32 लाख रुपये, थीराज से बीरूवाला गुढ़ा बस स्टैंड तक 2.70 किलोमीटर लंबी सडक़ के लिए 169.90 लाख रुपये के अनुमानित लागत के प्रस्ताव मंजूर हुए हैं।