उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरिश रावत ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

ख़बरें अभी तक। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज काशीपुर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे है। काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कांग्रेस के एक पदाधिकारी के आवास पर पहुंचे हरीश रावत ने राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर देश का पैसा लुटाने के साथ ही अनिल अम्बानी को पार्टनर बनाने के ऊपर कटाक्क्ष करते हुए कहा कि मोदी जी ने ऐसे व्यक्ति को राफेल डील में पार्टनर बनाया है जिसने कभी कागज़ और कपड़े का जहाज़ भी नहीं बनाया है।

राम मंदिर के मुद्दे पर अपने बयान पर कायम रहते हुए एक बार फिर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर ही राम मंदिर का निर्माण संभव है। उन्होंने राम मंदिर को लेकर भाजपा को पापी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने मर्यादाएं तोड़ी हैं वह पापी हैं। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पुनः मर्यादाएं स्थापित करेगी और तभी राम मंदिर का निर्माण होगा। गन्ना किसानों के भुगतान के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि हमने हर साल गन्ना किसानों का भुगतान माफ किया था। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि मोदी सरकार पूरी तरह से विफल हुई है इसीलिए 11 फरवरी को विधानसभा के पास उपवास पर बैठूंगा।