कर्मचारियों को वेतन, भत्ते और पेंशनरी लाभ देने में यूपी देश में सबसे आगे, सरकार का दावा

ख़बरें अभी तक: उत्तरप्रदेश अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा वेतन, भत्ते और पेंशनरी लाभ देने वाला राज्य है। प्रदेश के राज्य सरकार के प्रवक्ता ने ये दावा किया है। प्रवक्ता ने यह भी दावा किया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों के हित पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा । साथ ही केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस में चार फीसदी अनिवार्य अंशदान बढ़ाने को भी राज्य सरकार अपने यहां मंजूरी देगी।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनरों को सातवां वेतन पहली जनवरी 2016 से लागू है। एचआरए और सीसीए भी बढ़ाकर दोगुना किया गया है। सरकार ने कर्मचारियों को 10 साल, 16 साल और 26 साल पर क्रमशः पहली, दूसरी और तीसरी एसीपी का लाभ दिया है। जबकि केंद्र सरकार में यह सुविधा 10, 20 और 30 साल पर मिलती है। एनपीएस को कर्मचारियों के लिए लाभकारी बताते हुए उन्होने अपने कर्मचारियों को देशभर में सबसे बेहतर सुविधाएं देने का दावा किया है।