सरकारी स्कूल के अध्यापकों का कारनामा, नौनिहालों से उठवाई जूठी पतले और कूड़ा कर्कट, वीडियो हुआ वायरल

ख़बरें अभी तक। अविभावक अपने बच्चो को स्कूल में शिक्षा लेने के लिए भेजते है ताकि वो आने वाले समय में बड़े पदों पर पहुंच देश सेवा में अपनी भूमिका निभा सकें। लेकिन ऊना जिला के चताडा गांव के प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों ने इन्ही बच्चो से स्कूल के बार्षिक समारोह के बाद जूठी पतले और कूड़ा कर्कट उठवाया और बच्चे यह कूड़ा कर्कट खेल मैदान के बाहर फेंकने गए।

अब सवाल यह है कि अगर ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेता। इस पूरे मामले का खुलासा वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। स्कूल प्रशासन ने बच्चो से किसी भी प्रकार का काम करवाने से साफ़ इंकार किया है वहीं एसडीएम ऊना ने मामले की जांच करवाने का दावा किया है।