हिमाचल सदन में उठा सीमेंट प्लांट का मुद्दा, विपक्ष ने लगाए गुमराह करने के आरोप

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में सीमेंट प्लांट लगाने के बारे में मुकेश अग्निहोत्री के सवालों पर सदन में इसी मामले पर उद्योग मंत्री के जबाव से असन्तुष्ट विप्लश ने लागये सदन को गुमराह करने के आरोप। कहा जब तक सीमेंट प्लांट शुरू नही हो जाता सरकार इस विषय पर जनता को क्यों गुमराह क्यों कर रही है, कंपनी को सड़क बना कर क्यों दी जा रही है।

जबकि इसी के सप्लीमेंट्री सवाल के Dhaluzi की विधायक आशा कुमारी ने भी उद्योग मंत्री पर सदन और जनता को गुमराह करने के आरोप लागये और कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए जो भूमि अधिग्रहण होना है उसमें करीब 80 फीसदी ज़मीन निज़ी लोगों की है । क्या सरकार ने उन लोगों से ज़मीन को लेकर एनओसी लिये है। इसकी डीपीआर बनाई है या नही , इन तमाम सवालों के जवाब मांगे।

इसी मसले पर सदन में गहमागहमी को देखते हुए सीएम ने हस्तक्षेप किया और कहा कि सरकार के हर काम मे खोट निकलना उचित नही है । विपक्ष को सरकार हर विषय की जानकारी दे या कोई काम करने से पहले विपक्ष से पूछ कर करें, इसकी हमेशा ज़रूरत नही है। सरकार प्रयास कर रही है इसे लेकर विपक्ष को बेवजह का माहौल नही बनाना चाहिए।