सुप्रीम कोर्ट से ममता को झटका, सीबीआई के सामने पेश होंगे पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर सारदा चिट फंड घोटाला मामले से जुड़े सबूत नष्ट करने का आरोप लगाने वाली सीबीआई की अर्जियों पर फैसला सुनाते हुए कमिश्नर को सीबीआई के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सवाल किया पूछताछ में दिक्कत क्या है। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को घोटाले की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ममता  ने अभी जल्दबाजी में कोई जवाब नहीं देने की बात कही है। वे तथ्य देखने के बाद ही कुछ कहेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से नैतिक तौर पर उनकी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि वे कोर्ट के आदेश का सम्मान करती हैं।