आज मौनी अमावस्या के दिन होगा महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान

ख़बरें अभी तक: महाकुंभ का दूसरा शाह स्नान आज मौनी अवस्या के दिन होगा । माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या मौनी अमावस्या कही जाती है । हिन्दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। आज के दिन कुंभ स्नान के साथ ही दान पुण्य का विशेष लाभ मिलता है। इसी के चलते इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएगे। स्नान के समय आज दोपहर 1बजकर 19 मिनट तक का रहेगा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आक्षंका पहले से थी इसी के चलते सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। मेला प्रशासन ने जानकारी दी है कि लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गयी है, साथ ही यातायात व्यवस्था बेहतर करने के अलावा मेला क्षेत्र में 58 फायर स्टेशन और 96 वॉच टावर की भी व्यवस्था की गई है। कुंभ के सभी अखाड़े आज ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर चुके हैं।