दिल्ली-एनसीआर में कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार,येलो अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह-सुबह ठंडी हवाओं के साथ ही, कोहरे का कहर रहा। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय दृश्यता 10 मीटर के आस-पास आ गई है। बता दें कि मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है।

हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में ठंडी हवाओं का कहर जारी रहेगा साथ ही घना कोहरा भी रहेगा जिससे विजिबिलिटी कम होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो सकती। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को घना कोहरा रहने और चार फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।