हिमाचल: ग्रामसभाओं में बढ़ी जलपान की राशि, अधिसूचना जारी

ख़बरेें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में ग्रामसभाओं में जलपान की राशि को पांच गुना बढ़ा दिया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस राशि को बढ़ाकर 10 से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति सदस्य कर दिया है। बता दें कि अब कोरम पूरा होने पर भी उपस्थित सदस्यों को जलपान करवाया जाएगा। साथ ही जिन पंचायतों का जनवरी में कोरम पूरा नहीं हुआ,उन सभी पंचायतों के सदस्यों को बढ़ी हुई दर से रिफ्रेशमेंट राशि दी जाएगी।

अन्य पंचायतों में ये राशि अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में दी जाएगी। बता दें कि यह राशि ग्राम सभाओं में बैठकों में रिकॉर्ड में दर्ज किए गए सदस्यों के हिसाब से पंचायतें यह राशि खर्च कर सकती है। आपकों बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पंचायतों की संख्या कुल 3226 हैं।