ममता के धरने पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने दिया सीधा समर्थन

ख़बरें अभी तक: ममता बैनर्जी के धरने की वजह से वजह से देश की राजनीति में उथल पुथल मच गई है। जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में उतर गए हैं, वही देश की राजनीति में ये पहला मामला है,जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के पांच अधिकारियों को किसी राज्य की पुलिस ने हिरासत में ले लिया । रविवार शाम से ही पुलिस और सीबीआई के बीच ये हाईप्रोफाइल ड्रामा चल रहा है और अब ये लड़ाई पश्चिम बंगाल बनाम केंद्र सरकार हो गई है। ये घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब शारदा चिट फंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम रविवार शाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची।

पुलिस कमिश्नर के घर पर तैनात गार्ड ने सीबीआई टीम को अंदर आने से रोक दिया. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने सीबीआई टीम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कोलकाता पुलिस सीबीआई के रिजनल दफ्तर पहुंची और सीबीआई दफ्तर की पुलिस ने घेराबंदी कर दी। उसके महज 10 मिनट बाद ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ममता धरने पर बैठ गई हैं और उन्होने सीधा मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका आरोप है कि भाजपा हर उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है, जहां विपक्षी सरकार है।