देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 127 लोगों की मौत

खबरें अभी तक। देशभर में लगातार लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे है। राजस्थान में स्वाइन से मरने वालों की संख्या 85 हो चुकी है। बता दें कि यह संख्या देश में सर्वाधिक है। वहीं राजस्थान में 2300 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू से गुजरात में अब तक 28 और दिल्ली में 12 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि हरियाणा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुका है, यहां भी कई लोगों के मरने की बात सामने आई है। पिछले कल पंजाब में भी स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो गई।

लोगों में इस बिमारी को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। सरकार भी स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य की सरकारें भी गंभीर हो चुकी है, सरकार जांच के निर्देश दिए है। स्वाइन फ्लू से कैसे बचें। लगातार हाथों को धोने से स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है। ध्यान रखें की फलों और सब्जियों को धो कर काटे। भीड़-भाड़ वाली जगह से जाने से बचें, अगर जाना पड़े तो मास्क लगाकर जाएं। जैसे ही आपको स्वाइन फ्लू के लक्षण महसूस हो तुरंत अस्पताल जाएं और डॉक्टर से मिलें।