5 फरवरी से आम लोगो के खुलने जा रहा है मुग़ल गार्डन

ख़बरें अभी तक: हर साल मुगल गार्डन के खुलने का लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है।. देश से नहीं बल्कि विदेश से भी कई सैलानी राष्ट्रपति भवन में बने इस खूबसूरत बागीचे को देखने आते हैं।हर साल की तरह इस बार भी 5 फरवरी को भी मुग़ल गार्डन को आम लोगों के लिए खोला जाएगा. पूरे एक महीने तक यह बगीचा खुला रहेगा।

मुग़ल गार्डन के विषय में रोचक तथ्य

राष्ट्रपति भवन में पीछे की तरफ बने मुग़ल गार्डन में दुनिया भर की कई प्रजातियों के पेड़-पौधे और खूबसूरत फूल गए हुए हैं। मुग़ल गार्डन में प्रवेश के लिए राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 आम जनता के लिए खोला जाता है।

मुग़ल गार्डन का क्षेत्रफल तकरीबन 13 एकड़ है। यह बगीचा मुगल और ब्रिटिश कला का जीवंत उदहारण है। मुग़ल गार्डन में करीब 3000 से ज्यादा फूल-पौधों की प्रजातियां हैं। लगभग 135 प्रजातियों के फूल इस गार्डन में मौजूद हैं। मुग़ल गार्डन का निर्माण 1911 में अंग्रेजों ने एड्विन लैंडसियर लुटियंस से कराया था। मुग़ल स्थापत्य शैली के आधार पर मुग़ल गार्डन का निर्माण कराया गया है।

मुग़ल गार्डन को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से भारी संख्या में भीड जुटती है।