हिमाचल सरकार स्वाइन फ्लू को लेकर हुई चौकनी

 ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए सतर्क हो गई है। आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई है। बैठक में मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में स्वाइन फ्लू से किस तरह बचा जाए इस बारे में चर्चा की गई है। सीएम ने पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर रैपिड एक्शन टीमें गठित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि हिमाचल में अब तक स्वाइन फ्लू से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 86 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। राज्य में कुल 270 मामले स्वाइन फ्लू के पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर को जानकारी देते हुए है कहा कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए आईजीएमसी में 8 हजार कैप्सूलों का स्टॉक रखा गया है। साथ ही आईजीएमसी में 12 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है और आईसीयू में 4 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं।यों की हो सकती