सर्दियों में ऐसे रखें अपने चेहरे का ध्यान, चेहरा करेगा ग्लो

ख़बरें अभी तक। सर्दियों में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होती है जिनका हमें सामना करना पड़ता है। ऐसे में सर्दियों में अपने चेहरे की कोमलता बनाए रखने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है। सर्दियों में गुनगुनी धूप अच्छी लगने लगती है लेकिन ध्यान रहें कि यह धूप त्वचा के लिए नुकसान  पहुंचा सकती है। सर्दियों में तीखी किरणों के प्रभाव से हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। सर्दियों के मौसम में शुष्क हवाओं और धूप से होने वाले नुकसान से अपनी त्वचा को बचाएं। क्या करें सुबह और रात को सोने से पहले चेहरे को धोएं।

आपको बता दें कि तैलीय त्वचा के लिए ऑयल-फ्री क्लींज़र और रुखी त्वचा के लिए सूदिंग क्लींज़र का इस्तेमाल करें। सेंसिटिव स्किन के लिए एक्ने-फाइटिंग क्लींज़र का इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ किए बिना न सोएं। इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और एक्ने की समस्या होने लगती है। त्वचा को हाइड्रेट  करने के लिए रखने के लिए रोज़ाना दो बार मॉयस्चराइज़र ज़रूर लगाएं। अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो इस पर लाइट मॉयस्चराइज़र क्रीम लगाएं।  हमेशा ध्यान रखें कि रूखी त्वचा के लिए इंटेंसिव मॉयस्चराइज़र क्रीम का ही इस्तेमाल ही करें।