अब जम्मू कश्मीर के बाद उत्तराखंड में भी खिला यूरोप का फूल

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में अब यूरोप का फूल ट्यूलिप अपना रंग बिखेरेगा। इससे पहले जम्मू कश्मीर में ही पाया जाता था ट्यूलिप लेकिन उत्तराखंड में ये प्रयोग सफल रहा है और इस फूल को उगाने वाला दूसरा राज्य रहा है। वन विभाग की टीम ने इस रिसर्च को हल्द्वानी और मुनस्यारी में किया था और वहां ये प्रयोग सफल रहा। आपको बता दें कि हल्द्वानी में ट्यूलिप पर पांच रंग के फूल खिले हैं। ये फूल 1500 से 2500 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है। हल्द्वानी जैसे गर्म वातावरण वाले स्थान पर इस फूल के खिलने से वन महकमे में खुशी की लहर है।

वहीं अब वन-विभाग द्वारा ट्यूलिप गार्डन बनाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सके। इससे पहले भारत के जम्मू कश्मीर में ट्यूलिप गार्डन बनाया गया है। यूरोप के देशों में बसंत ऋतु में ट्यूलिप बडे पैमाने पर खिलता है और वहां पर ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन भी होता है। वन संरक्षक अनुसंधान वृत्त संजीव चतुर्वेदी ने ट्यूलिप को राज्य में उगाने का निश्चय किया और इस प्रयोग के सफल नतीजे भी सामने आए है। उन्होंने कहा  कि ट्यूलिप आमतौर पर बसंत ऋतु में खिलता है, लेकिन हल्द्वानी की नर्सरी में यह फूल