दिल्ली एनसीआर में एंटी करप्शन यूनिट का शिकंजा

ख़बरें अभी तक। दिल्ली एनसीआर में एंटी करप्शन यूनिट का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एक बार फिर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। यह मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है। जहां पर एक हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर पूरन सिंह मेहरा को गिरफ्तारी किया गया है। उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज था और लंबे समय से ही गिरफ्तारी रुकी हुई थी।

हालांकि इसके कारण साफ नहीं हो पाए की यह लंबे समय से गिरफ्तारी क्यों रुकी हुई थी। लेकिन एंटी करप्शन मेरठ इकाई ने आज आकर इंदिरापुरम से ही पूर्ण सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूरण सिंह मेहरा ने अपनी सफाई में कहा है कि जिस संपत्ति को दर्शाया गया है उन कागजों को रिपीट किया गया है। जिससे वह आय से अधिक नजर आ रही है। हालांकि पूरे मामले की जांच चल रही है।