राम मन्दिर बनाने का वादा पूरा करेगी भाजपा, बोले केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

ख़बरें अभी तक: अयोध्या राम मन्दिर मामले पर फिर एक बार सुनवाई टलने के बाद केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भाजपा राम मन्दिर बनाने का अपना वादा जरुर पूरा करेगी। भाजपा पर इस समय  साधु-संतो से लेकर आरएसएस तक के उनके सहयोग राम मन्दिर बनाने का दबाब डाल रहे हैं, इसके अलावा मंदिर बनाने के लिए विधेयक लाने की मांग उठ चुकी है। केन्द्रीय मंत्री का कहना है कि भाजपा इस मसले का संवैधानिक हल चाहती है। उन्होने ये भी कहा कि देश के लोगों को उम्मीद है कि अयोध्या में राम मन्दिर जल्द ही बन जाएगा और एक नागरिक होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि यह मामला पिछले 70 सालों से लंबित है। इसे जितनी जल्दी हो सके सुलझा लेना चाहिए।

राम मन्दिर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है कि राम मन्दिर हिन्दुओं की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ मामला है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। गौरतलब हो कि अयोध्या राम मन्दिर पर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों में लगातार तनातनी चल रही है। कुछ समय पहले ही इस विषय पर योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया था कि यदि इस मामले को हमें सौंप दे तो 24 घंटे में इसका निपटारा कर देंगे। बता दें कि साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में यह माना था कि बाबरी मस्जिद को राम मन्दिर  तोड़ने के बाद बनाया गया था। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई थी।