महिंद्रा जल्द करेगी XUV300 लॉन्च, बेहतर सेफ्टी फिचर्स की उम्मीद

ख़बरें अभी तक। महिंद्रा जल्द ही अपना XUV300 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से लोगों को लुभाने के लिए कई प्रोमों विडियो डाले जा रहे है। आपको बता दें कि कंपनी ने सोशल मिडिया के जरीए SUV के सेफ्टी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है। लोगों को उम्मीद है कि नई XUV300 मॉडल में बेहतर सेफ्टी फीचर होंगे। खास बात ये की कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में कुछ फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए हैं।

आपको बता दें कि SUV में 7-एयरबैग्स दिए गए है। इस SUV में दिए जा रहे दूसरे सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो यहां ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और सारे वेरिएंट्स में स्टैडर्ड तौर पर थ्री-पॉइंटेड सीट-बेल्ट उपलब्ध होंगे। कंपनी की माने तो SUV के प्रीमियम और हाई टेक फीचर ग्राहकों को दिए जाएंगे। साथ ही ये कार पहले डीजल इंजन में आएगी बादग में इसे पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जा सकता है।