अपने घर पर हुई CBI रेड पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जानिए क्या कहा

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव के लिए वोटिंग से एक दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने घर पर हुई CBI रेड पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई रेड राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई थी।

हुड्डा रविवार को रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर वर्ष 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा का मुद्दा उठाया।

उन्होंने हिंसा के लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया। साथ ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कमेटी गठित की थी और इस कमेटी की रिपोर्ट में हिंसा के लिए भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में हरियाणा में भाईचारे को बांटने का काम किया है। विकास के मामले में हरियाणा काफी पीछे हो गया है, जबकि कांग्रेस शासनकाल में हर मामले में नंबर वन था।