जींद उपचुनाव: बुजुर्ग बन रहे है युवा वोटरों के लिए मिशाल, अब 92 साल की महिला पहुंची वोट डालने

ख़बरें अभी तक। जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बुजुर्ग भी वोट डालने के लिए सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंचे रहे है.  कहीं युवा तो कहीं बुजुर्ग इस पर्व का मना रहे है.

इसी कड़ी में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला धन्नू देवी सुबह ही मतदान करने पहुंच गई और पोलिंग स्टेशन नंबर 111 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इसके अलावा एक औऱ पोलिंग बुथ पर 10 साल की बुजुर्ग महिला ने भी वोट का इस्तेमाल किया. माना ये जा रहा है ये युवा के लिए मिसाल के तौर पर है कि वे आगे आकर वोट डाले.

 

बता दें कि कि इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन के बाद से ये सीट खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस और इनेलो में कड़ी टक्कर है. बीजेपी से कृष्ण मिड्ढा प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला मैदान में हैं. जेजेपी से दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं. इनेलो से उम्मेद सिंह रेढू उम्मीदवार हैं. वहीं सांसद राजकुमार सैनी की पार्टी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद आर्श्री चुनाव लड़ रहे हैं.