माइनस 11 डिग्री के तापमान के बाद भी लाहौल में गणतंत्र दिवस की हाे रही तैयारियां

ख़बरें अभी तक: रिहर्सल परेड का निरीक्षण कर रहे डीएसपी हरीश शर्मा ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक डीसी अश्वनी कुमार चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी लेंगे। उपायुक्त फिलहाल घाटी से बाहर हैं। अगर शुक्रवार को हेलीकाप्टर उड़ान नहीं होती है तो उनकी जगह एसडीएम केलांग ध्वज फहराएंगे।

रिहर्सल परेड का निरीक्षण कर रहे डीएसपी हरीश शर्मा ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक डीसी अश्वनी कुमार चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी लेंगे। उपायुक्त फिलहाल घाटी से बाहर हैं। अगर डीसी लाहौल खराब मौसम के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नही हो पाए तो उनकी जगह एसडीएम केलांग ध्वज फहराएंगे। गौरतलब हो कि आज खराब मौसम के हिमाचल के उपरी इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है।