गुरुग्राम: बिल्डिंग हादसे में दबे सातों लोगों की मौत, सीएम मनोहर ने की सहायता राशि देने की घोषणा

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम के उल्लावास गांव में हुई बिल्डिंग हादसे में सात जिंदगियां छीन ली.यह इमारत पिछले आठ महीने से बन रही थी. उत्तर प्रदेश और बिहार से आए करीब 12 लोग इस इमारत में किराए पर रह रहे थे. लंबे रेसक्यू के बाद सात शवों को निकाला गया जिसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया.

मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भेजे गए  हैं. एनडीआरएफ और हरियाणा की एसडीआरअफ की टीम का बचाव कार्य खत्म हो गया है.

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच गुरुग्राम के एसडीएम संजीव सिंगला को सौंपी गई है. जो हादसे के कारण का पता लगाएंगे. पुलिस ने मकान मालिक दया राम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 3 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.