गर्म चाय पीने से हो सकता है गले का कैंसर

ख़बरें अभी तक। अक्सर हम लोग चाय गर्म चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन गर्म चाय पीकर हम बिमारी को निमंत्रण देते है। गर्म चाय पीने का एक अलग आनंद होता है लेकिन गर्म चाय हमारी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होती है। विशेषज्ञों के अनुसार चाय को बनाने के बाद कम –से- कम चार पांच मिनट बाद इसे पीना चाहिए। आपको बता दें कि ईरान में चाय सबसे अधिक पी जाती है। वहां के लोगों को इसोफेगल कैंसर की शिकायत ज्यादा होती है जबकि वहां के लोग सिगरेट तंबाकू का सेवन नहीं करते है।इस बारे में रिसर्च कि गई है और उन पर हुए अध्ययन में सामने की गई है।

गर्म चाय पीने से हो सकती है ये बिमीरियां:- गर्म चाय पीने से एसिडिटी, अल्सर और पेट से जुड़ी तमाम बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। याद रखें कि चाय ही नहीं इसके अलावा भी कोई और चीज़े गर्म न खाएं जिससे मुंह, गला या पेट जलें। ध्यान रहें कि अधिक गर्म चीजें खाने से या पीने से आपको कई तरह की बिमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।