जम्मू-कश्मीर: बारामुला आतंकियो के कहर से मुक्त

ख़बरें अभी तक: उत्तरी कश्मीर के बारामुला को  आतंकवाद मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है। यह घाटी का यह पहला जिला है जहां अब कोई आतंकी मौजूद नहीं है। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बारामुला को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि बारामुला जिले में बुधवार के ऑपरेशन में लश्कर के तीन आतंकी मार गिराए गए थे। इसी के साथ बारामुला कश्मीर का पहला आतंकी मुक्त जिला बन गया।

मौजूदा समय में वहां एक भी आतंकी नही है। गौरतलब है कि बारामुला में स्थानीय आतंकियों के अलावा विदेशी आतंकियों का भी कहर था, जिससे निपटने में पुलिस और सेना को कड़ी मश्कत करनी पड़ी। आतंक प्रभावित बारामुला जिले में ही 2016 में आतंकियों ने उड़ी के सैन्य कैंप पर हमला किया था। इस हमले के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पीओके में कई आतंकी ठिकाने तथा लांचिंग पैड को तबाह कर दिया था।