मौसम फिर लेगा करवट, मौसम विभाग के अनुसार अब बढ़ेगी धुंध

ख़बरें अभी तक। हाल ही में पिछले दिनों मौसम ने करवट ली थी जिसके बाद प्रदेश में काफी बारिश हुई थी. लेकिन आज मौसम काफी साफ रहा था. मौसम के साफ रहने के बाद आज सुबह मौसम ने फिर करवट बदल ली है. आज सुबह भी हल्‍की धुंध के बाद मौसम साफ हुआ तो वहीं दोपहर होते ही आसमान में बादल छा गए। ऐसे में तापमान में एक बार फिर गिरावट महसूस हुई।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में बढ़ गया है, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस सिस्टम के कारण जम्मू कश्मीर सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है।

विभाग के अनुसार प्रदेश के कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में 24 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और सुबह-शाम घना कोहरा छाने की संभावना है।