बाबा रामदेव का बड़ा बयान, दो से अधिक बच्चों पर छीन लिया जाए वोट का अधिकार

ख़बरें अभी तक। बाबा रामदेव का जनसंख्या को लेकर बड़ा ब्यान सामने आया है उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हो उन्हें वोट का अधिकार नहीं होना चाहिए। साथ ही सरकारी कोई भी योजना और नौकरी भी नहीं देनी चाहिए। वहीं राममंदिर के मामले में रामदेव बाबा ने कहा कि राम मंदिर पर सरकार को तेजी से काम करना चाहिए और जल्द ही राम भगवान का भव्य मंदिर बनाना चाहिए।

राजनीति के विषय में बाबा ने कहा कि मेने राजनीति को अपने जीवन से डीलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में लोग अपनी सीमा भूल चुके है। आए दिन एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप  लगाते रहते है जो कि सही नहीं है इससे राजीनिति का स्तर गिरेगा। लोकसभा के चुनाव पर रामदेव बाबा बोले इस बार हार जीत किसी की भी हो लेकिन चुनाव दिलचस्प होंगे और चुनाव में कांटे की टकर होगी।