जाट आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने  कहा कि हरियाणा में जाट आरक्षण का लेकर बयान दिया है. बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार को दूसरा विकल्प देखना चाहिए और नए सिरे से जाट आरक्षण पर सोचना चाहिए. केंद्र सरकार ने तो 10 फीसदी आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर गरीब वर्ग को फायदा देने की पूरी पूरी कोशिश की है। हरियाणा में पहले के जाट आरक्षण में कुछ खामियां हो सकती है इसलिए मेरी सलाह है कि नए सिरे से इस प्रपोजल को ले जाना चाहिए.

वही बीरेंद्र सिंह के दिल में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की तलख दिखाई दी. उन्होंने कहा कि इस खेल में खट्टर नए पहलवान हैं जबकि मैं उनका कोच हूं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के फैसले पर मोदी जी ही फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 28 साल पहले ही जींद की चौधर आ जाती लेकिन शमशेर सुरजेवाला ने जींद की चौधर आने से रोक लिया।