किन्नौर के एचबी नेगी इंडियन आइकॉनिक अवार्ड से हुए सम्मानित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के युवा अधिकारी एचबी नेगी उत्तम नागरिक प्रशासन 2018 के इंडियन आइकॉनिक अवार्ड से  नवाजा गया है। बतौर आयुक्त उन्होंने हिमाचल में जीएसटी कानून के कार्यान्वयन करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। साथ ही जीएसटी को प्रदेश में जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए नियम बनाए साथ ही नेगी ने सक्रिय रह कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें कि एचबी नेगी एक कृषक परिवार से संबंध रखते है। एचबीनेगी की प्रारंभिक शिक्षा कल्पा में हुई है।

इसके बाद इन्होंने संजौली कॉलेज से दसवीं की परिक्षा उत्तीर्ण करके संजौली कॉलेज शिमला में ही इतिहास में ऑनर्स की और उसके बाद वहीं से स्नातक की डिग्री ली। स्नातक करने के बाद एचपीयू से 1987 में अर्थशास्त्र में एमए करने के बाद फरवरी 1988 में नाबार्ड में समूह के अधिकारी का कार्यभार संभाला। उसके बाद ये1990 में सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ में भी चयनित हुए। उन्होंने आईआईएम लखनऊ में आईएसबी हैदराबाद यू के में कैब्रिंज यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड में नीड यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण लिया। इसके बाद नेगी 1993 में भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुए। उन्होंने सहायक आयुक्त के रूप में पटना में पदभार ग्रहण किया। उसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनाती हुई।