हिमाचल: ऊना पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचे कार सवार दो युवक,  5.97 ग्राम चिट्टा बरामद

ख़बरें अभी तक। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में 5.97 ग्राम चिट्टे के साथ कार सवार दो युवकों को पकड़ा है। दोनों युवक ऊना जिला के ही गांव जलग्रां के रहने वाले है। हरोली पुलिस टीम ने टाहलीवाल में नाकेबंदी के दौरान पंजाब की ओर से आ रही बोलेरो गाडी को जब जांच के लिए रोका तो गाडी में से चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक नशे की खेप कहाँ से लाए थे और आगे किसे इसकी सप्लाई दी जानी थी।

थाना हरोली के तहत औद्योगिक स्कूटर टाहलीवाल चौंक पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद की है। युवकों की पहचान संदीप व मनोज निवासी जलग्रां टब्बा के रूप में हुई है। हरोली पुलिस ने सोमवार देर रात्रि टाहलीवाल चौंक पर नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान पंजाब की ओर से एक गाडी आई। गाडी के आगे और पीछे लगी नंबर प्लेटों में अलग अलग नंबर लिखे हुए जिसके बाद पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी को तलाशी ली, तो युवकों से 5.97 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर अगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।