हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार बनने पर 6 घंटों के भीतर किसानों के कर्ज माफ करने का किया दावा

ख़बरें अभी तक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा  किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के छह घंटे के भीतर ही किसानों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही बारह घंटे के भीतर ही बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीना कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में भी लोगों को राहत दी जाएगी। बिजली की वर्तमान दरों को घटा कर आधे कर देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के पिहोवा में इनेलो विधायक जसविंदर सिंह संधू के निधन के बाद शोक प्रकट करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।

हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में सरकार बनने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करना और हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज बनवाने का उल्लेख किया था, लेकिन बाद में भाजपा अपने ही घोषणापत्र से मुकर गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पहले से जारी योजनाओं के नाम बदलकर ही वाह वाही लूट रही है और आगामी चुनाव में भाजपा को जनता से किए विश्वासघात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, मनदीप चट्ठा एवं कर्ण चट्ठा सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।