PM मोदी करेंगे आज प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्धघाटन

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्धघटन करेंगे। उद्धघाटन सत्र के बाद मोदी मॉरीशस के समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब यह तीन दिवसीय कार्यक्रम नौ जनवरी के बजाय 21 से 23 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 150  देशों के 5 हजार प्रवासी भारतीयों को नए भारत के निर्माण में उनका सहयोग और भूमिका के बारे में बताएंगे। इस आयोजन में पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में युवा सफल प्रवासी भारतीयों से प्रेरणा लेंगे। आयोजन से एक दिन पूर्व ही डेढ़ हजार से अधिक प्रवासी काशी पहुंच चुके है। इस दौरान मॉरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी की किताब ‘प्राचीन भारत की संस्कृति और नागरिकता’ का विमोचन भी किया जाएगा।

प्रवासीय भारतीय दिवस में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, और नार्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी विशिष्ट अतिथि होंगे।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 जनवरी को इस सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन हर दो साल में एक बार होता है। इस कार्यक्रम को  पहली बार 9 जनवरी को किया गया था। इसी दिन 1915 को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। इसके बाद  सरकार ने 9 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाने का फैसला लिया। प्रवासी सम्मेलन भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने के लिए मंच प्रदान करता है। ऐसा पहली बार है कि सरकार ने इस सम्मेलन की तारीखों में बदलाव किया है। इसका मकसद यहां आने वाले प्रवासियों को कुंभ मेला ले जाकर भव्यता से उनका परिचय कराना है। प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से फिर से जुड़ने के लिए यह एक मंच प्रदान करता है।