बड़ी लापरवाही, आयुष्मान योजना की लिस्ट में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के परिवार का नाम भी शामिल

ख़बरें अभी तक: केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना जो कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन इस योजना में धाधली के कई मामले सामने आए। ताजा मामला यूपी के हरदोई में सामने आया है, जहां पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल सहित परिवार के कई लोगों का नाम योजना में शामिल कर दिया गया है। नाम शामिल होने पर नरेश अग्रवाल के बेटे और हरदोई सदर से विधायक नितिन अग्रवाल ने सीएमओ को योजना से नाम हटाने के लिए पत्र लिखा है।

सीएमओ डॉक्टर एसके रावत ने कहा कि निदेशालय को इसकी सूचना भेज दी गयी है। हरदोई जिले का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना भी है, जिसके तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा का प्रवाधान है। इस योजना का मकसद आर्थ‍िक तौर पर कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। इसका फायदा योजना में शामिल सरकारी और अन्य अस्पतालों में लिया जा सकता है। सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से की थी।