विडियो कॉलिंग के जरिए अपनों से मिला लापता मंदबुद्धि

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के पलवल मेंं घुम रहे एक लापता युवक को पलवल के निवासी प्रेमचंद ने  उसके घर वालों से उसे मिलवाया।  इस महान कार्य को करने  के लिए गूगलमैप, सोशल मीडिया और विडियो कॉल की मदद से मंदबुद्धि युवक को उसके घर वालों से मिला दिया। इस सराहनीय कार्य को पलवल के कोंडल गांव के निवासी प्रेमचंद ने किया है। इससे पहले भी कई बिछड़ो को उनके अपनों से मिला चुके है प्रेमचंद। जानकारी के मुताबिक दिल्ली प्रीत विहार थाने मे दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के अनुसार युवक दिवाली के बाद से घर से लापता था।

युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। प्रेमचंद ने पलवल के पास प्रदीप को घुमते देखा जिसके बाद उसे अपने घर ले गया दो दिन तक उसे अपने घर पर रखा। उसके बाद उससे घर का पता पुछा तो प्रदीप ने गांव बिडरार जिला आजमगढ़ अपना पता बताया। प्रेमचंद ने गूगल मैप पे सर्च करके प्रदीप के गांव को ढूढं और आजमगढ़ थाना प्रभारी से प्रदीप के बारे में बात की और परिवार के लोगों से विडियो कॉल के जरिए बात करवाई प्रदीप के परिजनों ने उसे पहचान  लिया। परिजन कई दिनो से लापता युवक की छानबीन में लगे थे पुलिस थाना आजमगढ़ में भी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन फरिश्ता बनकर आए प्रेमचंद ने प्रदीप को उसके घर वालों से मिला दिया।