विपक्ष की महागठबंधन रैली पर मोदी का तंज, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक विधायक के विरोध में पूरा विपक्ष

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महागठबंधन को लेकर विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के एक विधायक के विरोध में पूरा विपक्ष इकठ्ठा हो गया है।

ममता सरकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक है, लेकिन उसके विरोध में सारे दल इकट्ठा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सच के रास्ते पर चलनेवाले लोग हैं, जिससे विपक्ष डरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई ने कुछ लोगों को नाराज किया क्योंकि मैंने उन्हें सार्वजनिक धन लूटने के रोक दिया। उन्होंने ही ‘महागठबंधन’ बनाया है। जो लोग लोकतंत्र का दम घोंटने में शामिल थे जब वे उसे बचाने की बात करें तो लोग कहेंगे वाह क्या बात है।

सिलवासा में वह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने गए थे। उन्होनें कहा कि विपक्ष का प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के लोगों के खिलाफ है।