RSS नेताओं पर ISI के हमले की साजिश हुई नाकाम

ख़बरें अभी तक। दिल्ली पुलिस ने नाकाम की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश। सामाजिक और धार्मिक संगठन के कार्यकताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे एक विदेशी नागरिक समेत तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान अफगानिस्तान के नागरिक के रुप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक आरोपी अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि इन शूटर्स के निशाने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई नेता थे।

इनका मकसद गणतंत्र  दिवस से पहले आरएसएस के नेताओं की हत्या कर माहौल खराब करना है। चार महीने पहले भारतीय एजेंसी ने एक फोन कॉल इंटरसेप्ट किया था जिसमें दक्षिण भारत के कई इलाकों में आरएसएस के प्रचारकों को मारने की बात की जा रही थी। यह जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने तफ्तीश शुरु की और रॉ की मदद से एक संदिग्ध को केरल और दो को दिल्ली से गिरफ्तार किया ।