उत्तरकाशी में युवाओं को मिलेगा पैराग्लाईडिंग और पैरा मोटर के जरीए रोजगार

ख़बरें अभी तक। उत्तरकाशी में माघ मेले के दौरान जिलाधिकारि आशिष चौहान ने एयर स्पोर्टस और नौकायन को बढ़ावा देने की पहल की है। जोशियाड़ा कृत्रिम झील में विधायक ने नौकायन शुरू की और इसमें युवाओं को रोजगार के अवसर ढूंढने की अपील की है। इसी तरह गुरुवार को पैराग्लाइडिंग के जरिये भी युवाओं को एयर ऐडवेंचर गेम में कैरियर तलाशने का संदेश दिया है। युवाओं को रोजगार व आम लोगों को रोमांच का आनंद लेने के लिए प्रेरित करने को माघ मेले के दौरान लगातार नौकायन और बोटिंग करवाई जा रही है। उत्तरकाशी में माघ मेले में जिलाधिकारी ने, एअर र्स्पोट्स को बढ़ावा देने पावरड पैरा ग्लाईडिंग/पैरा मोटर के जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने व टूरिज्म को आकर्षित करने के उद्देश्य से गुरूवार को मनेरा स्टेडियम से पैरा मोटर पायलट विनय सिंह ने उड़ान भरी।

पायलट ने बताया कि आपदा के दौरान भी पैरा मोटर ग्लाइडिंग का प्रयोग किया जा सकता हैं जहां हैलीकॉप्टर इत्यादि नहीं पहुंच पाते हैं वहां पैरा मोटर आसानी के साथ पहुंच जाता हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के लिहाज से पैरा मोटर बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि डबल पैरा मोटर ग्लाइडिंग में पायलट के अलावा एक यात्री/पर्यटक आसानी के साथ उड़ान भर सकते हैं। पायलट ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखण्ड राज्य में भी पैरा मोटर की अत्यधिक सम्भावनाएं हैं। स्थानीय युवाओं को जहां रोजगार मिलेगा वहीं राज्य सरकार को भी पैरामोटर के जरिए अच्छा राजस्व मिल सकता है और पैरा मोटर ग्लाइडिंग में पायलट के अलावा एक यात्री/पर्यटक आसानी के साथ उड़ान भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एअरो र्स्पोटस एसोसिएशन ऑफ नार्थ इंडिया के द्वारा सभी एअर र्स्पोटस के खेल को निःशुल्क बढ़ावा दे रही है ताकि स्थानीय युवा एअर र्स्पोट्स के जरिए आगे बढ़ सके।