भारत सरकार की आयुष्मान योजना के कायल हुए बिल गेट्स

ख़बरें अभी तक। भारत सरकाक की आयुष्मान योजना के 100 दिन पूरे होने पर दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने पीअम मोदी को बधाई दी है। बिल गेट्स ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा कि यह देखना सुखद होगा कि इस योजना से कितने लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उनकी ट्वीट का जवाब दिया।

बिल गेट्स ने पीएमओ को ट्वीट करने के बाद सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए लिखा कि इस योजना के अंतर्गत 6 लाख 85 हजार लोग लाभुक के तौर पर जुड़े हैं। उन्होंने लिखा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। लाभुकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

बता दें कि इससे पहले बीते तीन जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस ने प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को इसके लिए प्रोत्साहित किया था। वहीं इस योजना के अंतर्गत गरीबों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती है और उनके अस्पताल से लेकर दवा और परिवहन तक का सारा खर्च सरकार वहन करती है।