दूरंतो एक्सप्रेस में हुई लूट-पाट, हथियारबंद बदमाशों ने 2 बोगियों को लूटा

दिल्ली के बादली में दूरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की. ट्रेन जम्मू से दिल्ली आ रही थी. कुछ हथियारबंद बदमाश ट्रेन के दो डिब्बों में घुस आए. बदमाश यात्रियों से नकदी व मोबाइल फोन छीनकर ले गए.

आपको बता दें कि नॉन स्टॉप दुरंतों ट्रेन जम्मू से दिल्ली आ रही थी. दिल्ली के बादली में 5 लोगों द्वारा B3 और B7 बोगियों में लूटपाट की गई. यात्रियों के पास से नकदी और मोबाइल लूट लिए गए. बदमाशों ने हथियारों और चाकू की नोंक पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने घटना की शिकायत भारतीय रेलवे के कम्पलेंट पोर्टल पर की है. शिकायत के मुताबिक, ट्रेन सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही दिल्ली के बादली में पहुंची, ट्रैक सिग्नल क्लीयर न होने की वजह से रुक गई.

यात्री की शिकायत के मुताबिक, इसी बीच अचानक चाकुओं और धारदार हथियारों से लैस 7-10 बदमाश ट्रेन के B3 और B7 कोच में घुस आए. उन्होंने यात्रियों के गले पर चाकू रखकर कीमती सामानों को लूट लिया. 10-15 मिनट तक वे यात्रियों से बैग, कीमती सामान, मोबाइल और गहनों की लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए.