PM मोदी करेंगे अहमदाबाद में शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन

ख़बरें अभी तक।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रवाना होंगे। दुबई की तर्ज पर गुजरात के अहमदाबाद में शॉपिंग फेस्टिवल की 17 जनवरी से शुरुआत हो रही है। रिवर फ्रंट पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां पहुंचेंगे और फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस फेस्टिवल का आयोजन अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किया गया है। इस शॉपिंग फेस्टिवल में जो भी सामान बिकने के लिए रखे गए हैं, उसमें राज्य के दूर-दराज के लोगों द्वारा हस्तशिल्प और कारीगरी के जरिए तैयार किए गए हैं।

इनमें खासकर महिलाओं की कारीगरी से बनाए गए सामान बड़े पैमाने पर शॉपिंग फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं। शॉपिंग फेस्ट का आयोजन वाइब्रेंट गुजरात समिट को ध्यान में रखते हुए किया गया है। वाइब्रेंट गुजरात का नौवां संस्करण 18-20 जनवरी के बीच शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने का भी लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि शॉपिंग फेस्टिवल गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड एग्जीबिशन सेंटर में दो लाख वर्गमीटर में हो रहा है। दावा है कि यह देश का सबसे बड़ा ट्रेड शो होगा।