पौंग बांध में अवैध खेती का चल रहा काम,खतरे में पड़ रही प्रवासी परिदों की जान

 ख़बरें अभी तक: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की जमीन पर खेती करने की मनाही होने के बावजूद शिकारी वहां अवैध किसान बन कर पौंग झील में आए प्रवासी पक्षियों का शिकार कर रहे हैं। वहीं खेतों में जहरीली दवाईयां डालकर प्रवासी पक्षियों को मारा जा रहा है। पौंग झील में मछली पकड़ने वाले मछुआरें भी संदेह के घेरे में हैं। जानकारी के मुताबिक मछुआरें सुबह झील में जाल फैंकने आते है और प्रवासी पक्षियों का शिकार करते हैं।

वन्य प्राणी विभाग द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और विभागीय टीम भी प्रवासी पक्षियों को नहीं बचा पा रहे हैं। प्रबधंन बोर्ड की  जमीन पर प्रवासी पक्षियों के पंख मिले हैं जिससे ये सपष्ट हुआ कि यहां अवैध रूप से इन पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। प्रवासी पक्षियों के पंख मिलने से वन्य प्राणी विभाग की देखरेख पर भी सवालिया निशान पैदा हो रहे हैं। वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर के डीएफओ कृष्ण कुमार ने कहा कि उन्हें प्रवासी पक्षियों के पंख मिलने की खबर मिली है। जिसके बाद संबंधित रेंज अधिकारी को इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है।