हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला, अब प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी पंजाबी

ख़बरे अभी तक। हरियाणा की भाजपा सरकार ने एक फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में सिखों का भरोसा जीतने के लिए श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य के सभी जिलों में मोबाइल ‘लाइट एंड साउंड’शो के जरिये उनकी शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी, जो उन स्थानों से होकर गुजरेगी, जिन स्थानों पर श्री गुरु नानक देव जी ने चरण रखे थे। इसके साथ ही राज्‍य के प्राइमरी स्‍कूलों में पंजाबी की पढ़ाई शुरू होगी।

इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘एप’ बनाई जाएगी, जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए गठित कार्य समिति की समीक्षा बैठक में करीब एक दर्जन अहम निर्णय लिए गए।