उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़  

ख़बरें अभी तक। गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। सोमवार की रात करीब 9:00 बजे यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर का बदमाश सौरव अवैध हथियार के साथ लोनी में बड़ी वारदात अंजाम देने के लिए जा रहा है। एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर बदमाश का पीछा किया। बदमाश सौरव अपने साथी के साथ था, और उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें सौरभ घायल हो गया। उसका साथी भी पकड़ा गया है।

दोनों से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। एनकाउंटर के दौरान एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। सौरव पर 25,000 का इनाम घोषित था। वह बुलंदशहर से हत्या के मामले में फरार चल रहा था। सौरव पर हत्या लूट डकैती हत्या के प्रयास संबंधित कई संगीन मामले दर्ज है।

नोएडा के बाद गाजियाबाद भी पुलिस पुरी फुल फॉर्म में नजर आ रही है। बीती रात्रि भी कोतवाली क्षेत्र में 50 हजार के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच नोएडा यूनिट की एसटीएफ टीम ने लोनी में 25000 का इनामी सहित एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर चार चांद लगा दिए।