हर वर्ष की भांति इस बार भी नव वर्ष पर हुआ ग्वालियर मेले का उद्धघाटन

ख़बरें अभी तक: ग्वालियर में हर वर्ष की तरह नववर्ष पर लगने वाला कैलाश वासी माधवराव सिंधिया व्यापार मेले का उद्धघाटन इस वर्ष भी किया गया। इस मेले का उद्धघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्वालियर किसी पार्टी का नहीं बल्कि यहां के वासियों का है और कहा कि ग्वालियर के विकास में सभी का योगदान आवशयक है।

सांसद सिंधिया ने कहा कि दलगत राजनिति से ऊपर उठकर शहर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं कभी खाली हाथ नहीं आता मेरी कोशिश रहती है कि कुछ न कुछ अपनी जनता को लेकर आऊं । मेने रोड टैक्स में छूट के लिए सीएम कमलनाथ को चिटठ्ठी भेजी थी।

उन्होंने मेरी मांग पर गौर करते हुए इस मेले का टर्नओवर 500 करोड़ से घटकार 100 करोड़ कर दिया है। सांसद सिंधिया ने कहा कि मैं 5 साल में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार हूं साथ ही उन्होंने कहा कि 15 साल बाद लग रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर मैं राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों के रोड टैक्स पर 50% की छूट प्रदान की गई जाएगी।