स्कूल की लापरवाही आई सामने सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल पहुंचे बच्चे

ख़बरे अभी तक; उत्तर प्रदेश सरकार यूं तो शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई समझौता न करने की बात करती है, लेकिन सरकार के सारे दावे तब खोखले नजर आए जब गाजियाबाद के एक नंद ग्राम इलाके के एक स्कूल के ऐसे हालात सामने आए। नंद ग्राम के इस सरकारी स्कूल के बाहर बोर्ड तक नहीं लगा हुआ है, जिससे स्कूल का नाम जाना जा सके।

लापरवाही का आलम ऐसा है कि स्कूल की तरफ से बच्चो को सर्दियों की छुट्टियों की कोई नोटिफिकेशन नहीं दी गई, जिसके चलते बच्चें स्कूल के बहार ठंड में ठिठुरते रहें। अध्यापक खुद छुट्टियां मनातें रहें और छात्र परेशान होते रहे। कुछ बच्चों ने दीवार फांद कर स्कूल के अन्दर घूसने की कोशिश की जिसके चलते उन्हे चोट भी लग सकती थी। बच्चों बताया कि उन्हे छुट्टियों के विषय में कोई जानकारी नहीं थी, और न ही उन्हे यह बताया गया है कि स्कूल कब तक बंद रहेंगे।