टैक्सी ड्राइवर ने दिया ईमानदारी का परिचय, 87 हजार का मोबाइल लौटाया

ख़बरें अभी तक: हिमाचल के कुल्लू में भुंतर जिया गांव के ऑटो चालक युसुफ ने 87 हजार रुपए का मोबाइल फोन मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। दरअसल शानिवार को अपनी सूमो गाड़ी में मुंबई के पर्यटकों को मणिकर्ण के जयनाला से कसोल घुमाने लेकर गया था। सूमो में बैठे पर्यटकों में से एक पर्यटक का एप्पल कंपनी का 87 हजार का मोबाइल फोन युसुफ की गाड़ी में ही गिर गया।

युसुफ ने घर पहुंचते ही अपनी गाड़ी में मोबाइल पड़ा देखा। इसके तुंरत बाद युवक पर्यटकों की तलाश करने लगा थोड़ी देर बाद उसे पर्यटकों के मनाली होने के बारे में जानकारी मिली । उसके बाद युसुफ की पर्यटक से बात हुई मुंबई के पर्यटक दुर्वेश मनाली से हाथिथान पहुंचा युसुफ ने उसे मोबाइल वापस लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। जिसके बाद सोशल मिडिया पर युवक की ईमानदारी के चर्चें चल रहे है।