हरियाणा में चल रही 46 फर्जी कंपनियां, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने दर्ज करवाई एफआईआर

ख़बरें अभी तक:  हरियाणा में 1472 करोड़ रुपये की 46 कंपनियों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है, आबाकारी एंव काराधान विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने सभी 46 कंपनियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अलग –अलग जिलों में ये फर्जी कंपनियां चल रही थी। ये कंपनियां बोगस बिंलिग करके भोले – भाले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी।

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि 174 करोड़ के टैक्स चोरी की रिकवरी जल्द ही की जाए। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के आदेशों की पुष्टि करते हुए फतेहाबाद जिला के आबाकारी एंव काराधान विभाग के डिप्टी कमीशनर वी.के. शास्त्री ने बताया कि असल में इन सभी कंपनियों का कोई वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए सेंट्रल एजेंसी की मदद ली जाएगी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।शास्त्री ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही फर्जीवाड़ा करने वालों को पकड़ा जाएगा।