राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगी हरियाणा रोडवेज, जानिए कब प्रदेश में नहीं चलेगी रोडवेज

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में एक बार फिर से हड़ताल होने जा रही है. इस बार सरकारी विभागों के कर्मचारी 8 व 9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। सबसे खास बात यह है कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे और बसों का चक्‍का जाम करेंगे।

इसके लिए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और विभागीय यूनियनों ने अलग-अलग टीमें गठित कर कर्मचारियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 8 और 9 जनवरी की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर रोडवेज कर्मचारी यूनियनें भी एक हो गई हैं।

बता दें कि इस हड़ताल के बाद से एक बार फिर प्रदेश की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले भी कई सरकार औऱ रोड़वेज आमने-सामने हुई थी जिसके बाद से जनता को खासा परेशान होना पड़ा था.