हिमाचल: ग्रीष्मकालीन स्कूलों की विंटर ब्रेक रद्द, उच्च शिक्षा निदेशक ने जारी की अधिसूचना

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की सर्दियों की छुटियां सरकार ने रद्द कर दी गई है। हाल ही में विधायक प्राथमिकता की बैठक में भी यह विषय उठा था। इसके बाद सरकार के आदेश पर उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है।

7 जनवरी से 16 जनवरी तक ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुटियां रहती हैं। लेकिन इस बार यह छुटियां 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मिलेंगी। हालांकि, इसमें कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के पांगी-भरमौर के स्कूलों को छूट रहेगी। क्योंकि इस समय यहां पर भारी बर्फबारी होती है।

बाकी स्कूलों में यह छुटियां मार्च की परीक्षा खत्म होने के बाद अप्रैल माह में मिलेंगी। दरअसल, विधायक प्राथमिकता की बैठक विधायकों ने सवाल उठाया था कि मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं होती हैं। जिससे  जनवरी माह में छुटटी मिलने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती हैं।