हिमाचल: ऊना करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। ऊना में मैसेज भेजने के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने तीन प्रमुख आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। यही नहीं इनमें से एक आरोपी आईटी एक्सपर्ट हैं। आरोपी एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन बनाकर ठगी के लिए प्रयोग किया करते थे।

आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक इस मामले में करीब 40 से 50 करोड़ की ठगी हुई है। और इसमें 70 हज़ार आईडी और करीब 250 फ्रेंचाइज़ी थी। जिसके तहत हजारों लोगों के इस मामले में शिकार होने का अनुमान है। यही कारण था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अलग अलग टीमों को दिल्ली और हरियाणा रवाना किया था। यहाँ तक कि एयरपोर्ट और पासपोर्ट ऑथोरिटी के ज़रिये भी इन पर कड़ी नज़र रखी गयी थी।

बता दें कि मामले की जांच के लिए इंवेस्टीगेशन टीम गठित की गई थी लेकिन बावजूद इसके लम्बे समय तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार 5 महीने बाद पुलिस टीम को नोएडा से तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ़्तारी करने में कामयाबी मिली, जबकि पुलिस अभी और गिरफ़्तारी किये जाने का दावा कर रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के बैंक अकांउट भी सीज कर दिए हैं ।

वहीं पुलिस के मुताबिक यह आरोपी बेहद शातिर हैं और पंजाब के मानसा में भी इसी प्रकार के करोड़ों के ठगी के मामले को अंजाम दे चुके हैं।  आरोपी अपने कथित रसूख का रौब जताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया करते थे।